प्रमाणीकरण के लिए बीज की श्रेणियाँ

प्रजनकबीज

यह बीज अधिकृत प्रजनक की सीधी देख रेख में तैयार किया जाता है। प्रजनक बीज अनुवांशिक रूप से शत-प्रतिशत शुध्द होना चाहिये। बीज की थैली पर सुनहरे पीले रंग का लेबल लगाकर सील किया जाता है, जिसमें फसल एवं किस्म के विवरण के साथ-साथ प्रजनक की सील एवं हस्ताक्षर होते हैं। यह बीज भारत शासन द्वारा विभिन्न उत्पादक संस्थाओं को उनकी मांग एवं उपलब्धता अनुसार आवंटित किया जाता है।

आधार बीज

यह बीज प्रजनक बीज की संतति होती है जिसे प्रमाणीकरण संस्था द्वारा निर्धारित मानक अनुसार पाये जाने पर प्रमाणित किया जाता है। आधार बीज की थैलियों पर उत्पादक का दूधिया हरे रंग का लेबल एवं बीज प्रमाणीकरण संस्था का सफेद रंग का टैग लगा होता है। जिसमें संस्था के प्रतिनिधि के हस्ताक्षर होते हैं

प्रमाणित बीज

यह बीज आधार बीज की संतति होती है जिसे प्रमाणीकरण संस्था द्वारा निर्धारित मानक अनुसार पाये जाने पर प्रमाणित किया जाता है। प्रमाणित बीज की थैलियों पर उत्पादक का दूधिया हरे रंग का लेबल एवं बीज प्रमाणीकरण संस्था का नीले रंग का टैग लगा होता है। जिसमें संस्था के प्रतिनिधि के हस्ताक्षर होते हैं।

पृथक्करण दूरी

विभिन्न फसलों के बीज उत्पादन कार्यक्रम में बीज उत्पादन क्षेत्र के चारों ओर उसी फसल की अन्य किस्मों की खेती से दूरी, भारतीय न्यूनतम बीज मानकों में, निर्धारित अनुसार होनी चाहिये ।

( दूरी - मीटर में)
फसल न्यूनतम दूरी विवरण
आधार प्रमाणित
सोयाबीन 3 3 1. सोयाबीन की अन्य जातियों से ।
2 . सामान जातियों से जो प्रमाणीकरण मानकों के अनुरूप  न हो ।
मूंगफली 3 3 1. मूंगफली की अन्य जातियों से ।
2 . सामान जातियों से जो प्रमाणीकरण मानकों के अनुरूप  न हो ।
अरहर 250 100 1. अरहर की अन्य जातियों से ।
2 . सामान जातियों से जो प्रमाणीकरण मानकों के अनुरूप  न हो ।
मूंग उड़द 10 5 1. मूंग उड़द की अन्य जातियों से ।
2 . सामान जातियों से जो प्रमाणीकरण मानकों के अनुरूप  न हो ।
भिण्डी 500 250 1. भिण्डी की अन्य जातियों से ।
2 . सामान जातियों से जो प्रमाणीकरण मानकों के अनुरूप  न हो ।
मिर्च 500 250 1. मिर्च अन्य जातियों से ।
2 . सामान जातियों से जो प्रमाणीकरण मानकों के अनुरूप  न हो ।
  500 250 1. मिर्चश्श्की अन्य जातियों से ।
2 . सामान जातियों से, केप्सीकम प्रजाति का मिर्च से, मिर्च का केप्सीकम प्रजाति से, जो प्रमाणीकरण मानको के अनुरूप न हो ।
ज्वार 200 100 1. ज्वार की अन्य जातियों से ।
2 . सामान जातियों से जो प्रमाणीकरण मानकों के अनुरूप  न हो ।
  400 400 जानसन घास व चारे वाली ज्वार से ।
संकर ज्वार 300 200 संकर ज्वार की अन्य जातियों से साथ ही व्यवसायिक संकर जातियों से ।
  300 200 संकर ज्वार की समान जातियों से जो प्रमाणीकरण मानको के अनुरूप न हों।
  400 400 जानसन घास व चारे वाली ज्वार से ।
मक्का 400 200 1. मक्का की अन्य जातियों से ।
2 . सामान जातियों से जो प्रमाणीकरण मानकों के अनुरूप  न हो ।
उन्नत कपास 50 30 1. कपास की अन्य जातियों से ।
2 . सामान जातियों से जो प्रमाणीकरण मानकों के अनुरूप  न हो ।
  5 5 भिन्न प्रजाति की अन्य किस्मों से ।
संकर कपास 50 30 1. कपास की अन्य जातियों से ।
2 . सामान जातियों से जो प्रमाणीकरण मानकों के अनुरूप  न हो ।
  5 5 भिन्न प्रजाति की अन्य किस्मों से ।

बीज प्रमाणीकरण का क्षेत्र ीज प्रमाणीकरण का क्षेत्र

प्रमाणित बीज उत्पादन कार्यक्रम निम्नानुसार सघन क्षेत्र में लिया जाना चाहिये -

  • प्रक्रिया केन्द्रों से 30 किलोमीटर के अंदर ।
  • शासकीय प्रक्षेत्र एवं बीज निगम प्रक्षेत्र जहाँ प्रक्रिया केन्द्र नहीं हैं, केवल 15 किलोमीटर के अंदर।
  • 7 कि0मी0 की परिधि में न्यूनतम 30 हेक्टेयर क्षेत्र ।
  • संकर कपास के लिए प्रत्येक ग्राम में कम से कम 5.0 हैक्टेयर।
  • सब्जी बीजोत्पादन हेतु 5 किलोमीटर की परिधि में 2.0 हैक्टेयर क्षेत्र।

प्रक्रिया केन्द्र

"प्रदेश में स्थापित प्रक्रिया केंद्र" डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें |PDF| Size 90 kb|

प्रमाणीकरण हेतु आवेदन कैसे करें ?

बीज वितरण के साथ ही अथवा बोने के 20 दिन के अंदर संस्था द्वारा तय की गई अंतिम तिथि के पूर्व प्रमाणीकरण संस्था से आवेदन प्राप्त कर उसे पूरी तरह से भरकर संस्था के सहायक बीज प्रमाणीकरण अधिकारी या संभागीय कार्यालय में जमा किया जाना चाहिये। प्रमाणीकरण हेतु आवेदन पत्र संस्था के संभागीय कार्यालय एवं जिले के सहायक बीज प्रमाणीकरण अधिकारी से प्राप्त किया जा सकता है। प्रत्येक फसल के लिए अलग अलग आवेदन करना होता हैं ।

बीज उत्पादन कार्यक्रम से लाभ

प्रमाणित बीज बोने से कृषकों को सामान्य और घरेलू बीज बोने की अपेक्षा लगभग 15 से 20 प्रतिशत तक अधिक उत्पादन प्राप्त होता है साथ ही साथ उत्पादित बीज तैयार करने वाली उत्पादक संस्था को बेच सकता है। क्रय दर मण्डी की उच्चतम दरों का औसत होता है, साथ ही उत्पादक संस्था द्वारा बोनस प्रदाय किया जाता है।

उन्नत बीज उत्पादन हेतु जानकारी स्थल

  • बीज उत्पादन कार्यक्रम की अधिक जानकारी के लिये निम्नानुसार व्यक्तियों से संपर्क करें -
  • बीज प्रमाणीकरण संस्था के, संबंधित क्षेत्र के सहायक बीज प्रमाणीकरण अधिकारी/ शासकीय कृषि प्रक्षेत्र ।
  • बीज निगम के नजदीकी कार्यालय / कृषि प्रक्षेत्र या प्रक्रिया केन्द्र ।
  • क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी / कृषि विभाग के अन्य अधिकारी।
Last Updated on -      Designed, Developed & Maintained by CRISP